धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में खुलेआम दबंगई के साथ हो रही कोयला चोरी की शिकायत अब झारखंड के डीजीपी के पास पहुंची है. शिकायत करने वाला भी कोई साधारण आदमी नहीं है. झारखंड प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष है. धनबाद में एक बार फिर कोयला चोरी का खुला खेल शुरू हो गया है. धनबाद सहित झारखंड के बोकारो, रामगढ़ में बड़े पैमाने पर कोयला चोरी हो रही है. इसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन कोई पहल नहीं कर रहा है. इस वजह से राज्य पुलिस को लेकर संदेह पैदा होता है कि कहीं ना कहीं, पुलिस की मिलीभगत से ही इतने बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी की जा रही है. यह कहना है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का. बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के डीजीपी को 25 अप्रैल को एक पत्र लिखा है.
धनबाद से बिहार -यूपी जा रहे कोयला लदे ट्रक
पत्र का संदर्भ धनबाद का है, लेकिन उन्होंने संगठित कोयला माफिया की करतूत को इस पत्र में उजागर किया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि धनबाद के कासियाटांड़ में कोयले का अवैध डिपो चलाया जा रहा है. यहां से प्रतिदिन दर्जनों ट्रक कोयला बिहार एवं उत्तर प्रदेश को भेजा जाता है और इस गिरोह को एक संगठित माफिया गैंग चला रहा है. उन्होंने पत्र में कई नाम के उल्लेख भी किए है. पत्र में उन्होंने आंकड़ा भी दिया है. बताया है कि रोज साइकिल और मोटरसाइकिल वालों से कोयला इस अवैध डिपो में गिरता है और रात में चोरी के कोयले को ट्रको को बिहार एवं उत्तर प्रदेश भेज दिया जाता है. ऐसा कर लाखों लाख की संगठित माफिया कमाई कर रहे है. पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि स्थानीय लोग जब ट्रक को रोक कर बरवाअड्डा पुलिस और जिला खनन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी सूचना दी,
हथियार लहरा कर ग्रामीणों को डराते है माफिया
उसके बाद माफिया पहुंचे और हथियार लहराते हुए ट्रको को भगाने लगे. उसी दिन शाम को थाना से दो सिपाही आकर कुछ ट्रको को अपने कस्टडी में ले लिया. फिर विरोध करनेवालो को फंसाने के लिए शाम को जानबूझकर कोयले के अवैध कारोबारियो ने एक ट्रक में आग लगा दी. जो ग्रामीण कोयला चोरी का विरोध कर रहे थे, उन लोगों पर ही ट्रक में आग लगाने का आरोप लगाकर पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया. उन्होंने यह भी कहा है कि जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उन्हीं लोगों द्वारा कोयले की चोरी की सूचना पुलिस को दी गई थी. उन्होंने पत्र में यह भी कहा है कि इस संगठित गिरोह में एक डॉक्टर भी अवकाश ग्रहण करने के बाद शामिल हो गए है. पत्र में कहा गया है कि धनबाद, बोकारो रामगढ़ में बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी हो रही है और इसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन कोई पहल नहीं कर रहा है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments