टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मशहूर कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का उनके जन्मदिन से दो दिन पहले निधन हो गया. उनकी मौत की खबर से उनके फैंस और फॉलोअर्स सदमे में हैं. जानकारी के मुताबिक, अपने कॉमेडी कंटेंट के लिए मशहूर मीशा अग्रवाल का गुरुवार 24 अप्रैल को निधन हो गया. 2 दिन बाद यानी आज 26 अप्रैल को मीशा अग्रवाल का जन्मदिन था. वह आज अपना 25वां जन्मदिन मनाने वाली थीं. उससे पहले ही मीशा अग्रवाल ने 24 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. हालांकि, उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है. वहीं, इस दुखद खबर के आते ही फैंस को बड़ा झटका लगा है.
परिजनों ने दी जानकारी
परिवार द्वारा साझा किए गए एक भावनात्मक बयान में कहा गया, 'हम बहुत भारी मन से मीशा अग्रवाल के निधन की दुखद खबर साझा कर रहे हैं. आप सभी ने उन्हें और उनके काम को जो प्यार और समर्थन दिया, उसके लिए आप सभी का धन्यवाद. हम अभी भी इस बड़े नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें और उनकी आत्मा को अपने दिलों में जीवित रखें.'
मीशा की बहन मुक्ता अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर टिप्पणी करते हुए लिखा, 'दोस्तों, कृपया घबराएं नहीं. आप इस खबर को जानने के हकदार हैं, यही वजह है कि हम अभी अपडेट साझा कर रहे हैं. हम इस समय यह बताने की स्थिति में नहीं हैं कि यह कैसे और क्यों हुआ. कृपया इस समय हमें थोड़ी गोपनीयता दें और अपना ख्याल रखें.'
वायरल हो रहा मीशा अग्रवाल का आखिरी वीडियो
मीशा अग्रवाल ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है, लेकिन उनकी मौत की वजह के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. मीशा की मौत की खबर उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद से हर कोई सदमे में है. मीशा की मौत के बाद उनका आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने 3 हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. मीशा के आखिरी वीडियो में उनके साथ इन्फ्लुएंसर प्रियांक तिवारी नजर आ रहे हैं और यह दोनों का एक मजेदार कोलाब वीडियो है.
Recent Comments