सरायकेला(SARAIKELA): यदि आप भी कार चलाते हैं तो फिर आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि इन दिनों जिस तरह से झारखंड में प्रचंड गर्मी पड़ रही है उससे चलती गाड़ियों में ही आग लगने की घटनाएं घट रही हैं ताज़ा मामला सरायकेला जिला के चांडिल थाना क्षेत्र कीहै. 26 अप्रैल को चांडिल से जमशेदपुर की ओर जा रही एक ट्रेलर में कान्दरवेडा स्थित नौका घाट के पास अचानक आग लग गई.

वाहन छोड़ कर फरार हुआ ड्राइवर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर में आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में लपटें सड़क किनारे जंगल की ओर बढ़ने लगी.घटना के दौरान ट्रेलर का ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया.स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. दमकल की गाड़ियाँ घटनास्थल पर आग बुझाने में जुटी हुए है. 

आग बुझाने में लगा प्रशासन

अभी तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. ट्रेलर में क्या लदा था और किसी के हताहत होने की सूचना है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया है और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. प्रशासन ने आग पर काबू पाने और जंगल में फैलने से रोकने के लिए अतिरिक्त दमकल वाहन भी बुलाए है.

रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल