देवघर(DEOGHAR): देवघर जिले के मधुपुर अनुमंडल के लोगों को आज बहुत बड़ी सौगात मिली है. अब यहां के लोगों को केस के सिलसिले में देवघर कोर्ट का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. क्योंकि अब मधुपुर में भी एडीजे और सिविल जज कोर्ट की स्थापना हो चुकी है. झारखंड के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने मधुपुर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित एडीजे और सिविल जज कोर्ट का उद्घाटन किया. मुख्य न्यायधीश के साथ कई जज और जिले के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे. मुख्य न्यायधीश सड़क मार्ग से मधुपुर पहुंचे, जहां चीफ जस्टिस का स्वागत किया गया. इसके बाद फिर मुख्य न्यायधीश ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर विधिवत एडीजे और सिविल जज कोर्ट का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें:
हथियारों के साथ सुरक्षाबलों पर हमले की फिराक में थे नक्सली और पहुंच गई पुलिस- जानिये हुआ क्या आगे
अब लोगों को होगी सहूलियत
एडीजी और सिविल जज कोर्ट के शुरू होने से मधुपुर के लोगों को बड़ी राहत मिली है. अब लोगों को लगभग 55 किलोमीटर की दूरी तय कर न्याय की आस में देवघर कोर्ट का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अभी तक मधुपुर व्यवहार न्यायालय में एसडीजेएम की ही कोर्ट लगा करती थी, लेकिन अब एडीजे और सिविल जज कोर्ट भी लगेगी. इससे लोगों को बहुत सहूलियत होगी. देवघर कोर्ट के सेशन कोर्ट से 602 मामले और सब जज कोर्ट के 391 मामले मधुपुर कोर्ट में हस्तांतरित हो चुके हैं. इसकी सुनवाई अब मधुपुर कोर्ट से ही होगी. उद्घाटन समारोह के दौरान चीफ जस्टिस ने अपने संबोधन में कहा कि आज भी लोगों का न्यायालय पर भरोसा कायम है. उन्होंने कहा कि लोक अदालत, मध्यस्थता इत्यादि को और अत्यधिक सुलभ बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments