टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने हिरासत में ले लिया है. टीम ने उसे उत्तराखंड से पकड़ा है. आपको बता दें कि पंकज मिश्रा के झाऱखंड स्थित 9 ठिकानों पर ईडी शुक्रवार सुबह से ही छापेमारी कर रही है. पंकज मिश्रा के पकड़े जाने की खबर गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘पंकज भैया भागते-भागते आख़िर उत्तराखंड के ठंडे मौसम में मिले, उन्हें दिल्ली लाकर ED पूछताछ कर रही है’.

ये भी पढ़ें:

जापान के पूर्व PM शिंजो आबे का निधन, भारत में 9 जुलाई को रहेगा राष्ट्रीय शोक- PM मोदी ने किया एलान

हिरासत के बाद दिल्ली ले गई टीम

ईडी की टीम ने पंकज मिश्रा को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया. जिसके बाद आगे की पूछताछ के लिए उसे टीम दिल्ली ले गई. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ईडी की टीम दाहू यादव के साहिबगंज आवास और व्हाइट हाउस होटल, कन्हैया खुडानिया के साहिबगंज आवास, सोनू सिंह के राजमहल आवास, भगवान भगत के बरहरवा आवास, भावेश भगत के बरहरवा आवास, ट्विंकल भगत के मिर्जाचौकी आवास, पतरू सिंह के मिर्जाचौकी आवास, निमाय शील के बरहेट आवास, संजय भगत के साहिबगंज आवास पर भी इस वक्त छापेमारी चल रही है. जिनके यहां छापेमारी की जा रही है वें सभी पंकज मिश्रा के करीबी बताए जाते हैं.