रांची(RANCHI): झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस (Jharkhand Governor Ramesh Bais) ने आज राजभवन के दरबार हॉल में अमिताभ कुमार गुप्ता को झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (Jharkhand State Electricity Regulatory Commission) के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई. आपको बता दें कि अमिताभ कुमार गुप्ता झारखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं.

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ये थे शामिल

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी, प्रधान सचिव, ऊर्जा विभाग अविनाश कुमार, महाधिवक्ता राजीव रंजन समेत कई लोग और झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष के परिवारवाले उपस्थित थे.

ये भी देखें:

खतियानी ही इस राज्य का असली मालिक, बाहरी को बताया किरायदार: सुखदेव भगत

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई

अमिताभ कुमार गुप्ता को झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष बनने पर राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुभकामनाएं दी.