देवघर(DEOGHAR): देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अब इस एयरपोर्ट से बस प्लेन की उड़ान भरने की देरी है. उससे पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन होना है. इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर आ रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री बाबा धाम मंदिर में भगवान भोले की पूजा-अर्चना भी करेंगे. इसके बाद देवघर एयरपोर्ट को आम लोगों को सौंपेंगे. इसी के साथ ही देवघर से बनारस के लिए स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा हो सकती है.  

जसीडीह स्टेशन को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन  

देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के अलावा प्रधानमंत्री और भी कई योजनाओं का शिलान्यास कर सकते हैं. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री हजारों करोड़ से भी ज्यादा की योजनाओं की सौगात देवघर वासियों को देने वाले हैं. इसमें से एक योजना है जसीडीह स्टेशन के लिए. जसीडीह स्टेशन को बनारस और गांधीनगर स्टेशन के जैसे ही वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की योजना है. इसके डेवलपमेंट के लिए एक हजार करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है. इसके अलावा मधुपुर स्टेशन पर पांच करोड़ की लागत से वाशिंग पीट का भी शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों होना है. इसके बन जाने से रेलवे के कोच की साफ-साफ़ाई और उसे धोने का काम अब मधुपुर से ही हो सकेगा.

कोचिंग यार्ड और फोरलेन सड़क का भी करेंगे शिलान्यास

गोड्डा स्टेशन में कोचिंग यार्ड की भी आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी रखेंगे. इसमें कुल 50 करोड़ की लागत आएगी. इसके लिए रेलेवे ने फंड को भी स्वीकृति दे दी है. इस कोचिंग यार्ड के बन जाने से रेलवे कोच का मेंटेनेंस गोड्डा में ही हो पाएगा. इसके साथ ही देवघर से आसनसोल रेलमंडल के लिए एक बाइपास रेलवे रूट की भी आधारशिला रखी जाएगी. इसके साथ ही हंसडीहा-महगामा फोर लेन सड़क का भी शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे. इस फोरलेन सड़क की लागत 955 करोड़ रुपए है.