धनबाद(DHANBAD) | शनिवार को लालमुनि वृद्धा सेवा आश्रम, कदैया ग्राम, टुंडी में डिनोबिलि स्कूल, सीएमआरआई के क्लास 12 वीं के बच्चों का समूह पंहुचा. छात्रों ने आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को पुष्पगुच्छ भेंट दिया. सांस्कृतिक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किये. सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर सारे वृद्धजन मंत्रमुग्ध हुए तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया.
छात्रों ने वृद्धजनों के लिए वहां म्यूजिकल चेयर खेल का भी आयोजन किया, इस भ्रमण से छात्र और छात्राओं को वृद्ध आश्रम के सकारात्मक पक्ष को भी जानने का अवसर मिला. वृद्धा आश्रम के सचिव डॉ.डी.शरण एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष बी.सुधीर ने भ्रमण के लिए आए हुए छात्र-छात्राओं का स्वागत किया. बच्चों ने काफी देर वृद्ध जनों के साथ व्यतीत कर उनका हालचाल लिया. उन लोगों को देख सुनकर सारे छात्र छात्राएं भावुक और करुणामई हो गए. आश्रम से लौटते समय छात्रों ने वृद्ध जनों को मिक्सर ग्राइंडर ,कुर्सियां, टिफिन बॉक्स तथा दैनिक जरूरत से संबंधित सामग्री वृद्धजनों को भेंट किये. कार्यकारिणी अध्यक्ष बी सुधीर ने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ छात्राओं में सामाजिक कार्यों के प्रति अपना योगदान तथा अपने माता-पिता तथा बुजुर्गों के प्रति अपना नैतिक जिम्मेदारियों को समझना और आदर और सम्मान के भाव को स्थापित करना था.
आश्रम सचिव डॉ. डी श रण ने कहा कि हमारे ऐतिहासिक भारतीय संस्कार में वृद्धावस्था में माता पिता की सेवा और देखभाल देवी -देवताओं से भी ज्यादा पूज्यनीय होते है. स्कूल के छात्र छात्राओं ने लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम का भ्रमण कराने के लिए प्राचार्य जी थॉमस केनेडी, सुभाशीष घोष प्लस टू कोऑर्डिनेटर, प्रतिमा कुमारी और अशोक कुमार सिंह को धन्यवाद दिया और भविष्य में इस तरह का भ्रमण कराने का आग्रह किया.
रिपोर्ट : प्रकाश ,धनबाद
Recent Comments