टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड के पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने उदयपुर में हुई एक टेलर की नृशंस हत्या के बाद राजस्थान सरकार को घेरा है। कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण राजस्थान में तालिबानी संस्कृति पनप रही है. इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद राजस्थान के मुख्यमंत्री का बयान बहुत ही शर्मनाक है. यह दर्शाता है कि कैसे पूरी कांग्रेस इन जिहादी मानसिकता वालों के सामने नतमस्तक है. इस नृशंस हत्या के शिकार कन्हैया लाल के परिजनों को एक करोड़ रुपए और एक सरकारी नौकरी का मुआवजा देने की राजस्थान सरकार से मांग करता हूं. दोषियों को ऐसी सजा मिले, जो जिहादी मानसिकता वालों के लिए एक सबक हो और भारत में ऐसी हिमाकत दोबारा न करें.
यह भी पढ़ें:
राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन मामले को लेकर पेंडुलम बना JMM, जाएं तो जाएं कहाँ
पीड़ित परिवर को बंधाया ढ़ांढ़स
इधर, दिवंगत कन्हैया लाल के परिवार में उनके बच्चों और भाई से रघुवर दास ने टेलीफोन पर बातचीत की. कल की वीभत्स घटना की जानकारी ली और उन्हें ढ़ांढ़स बंधाया. उन्हें कहा कि पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है. रघुवर दास ने बताया, मैंने अपनी ओर से यथासंभव आर्थिक सहायता भी उनके परिजनों को भेज दी है.
Recent Comments