टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का शुक्रवार को निधन हो गया. शिंजो एक सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान उनको गोली मारी गई थी. गोली लगने के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पीएम मोदी ने आबे के निधन पर ट्वीट कर गहरा शोक प्रकट किया है.

9 जुलाई को राष्ट्रीय शोक का एलान

पीएम मोदी ने आबे के निधन के बाद काफी दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि अपने दोस्त के निधन पर दुखी हूं. साथ ही उन्होंने भारत में 9 जुलाई को राष्ट्रीय शोक का एलान कर दिया है. मोदी के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी आबे की मौत पर दुख प्रकट किया है.