टीएनपी डेस्क (TNP DESK): जब से नीतिश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़कर सात अन्य दलों के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई है, उनकी चर्चा राष्ट्रीय फलक पर हो रही है. इसके साथ ही नए मंत्रिमंडल के कयास भी कई दिनों से लगाए जा रहे हैं कि आखिर अब उनकी अगुवाई में कौन-कौन चेहरे मिनिस्टर हो सकते हैं. खबर है कि राजद से 14, जदयू से 11, कांग्रेस से 2 हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से एक और निर्दलीय कोटे से एक मंत्री बन सकता है.16 अगस्त को इनके शपथ लेने की बात कही जा रही है.
संभावित नीतीश मंत्रिमंडल
राजद : तेजप्रताप यादव (शपथ ले चुके हैं), आलोक मेहता, कुमार सर्वजीत, समीर कुमार महासेठ, अनिता देवी, ललित यादव, ऋषि कुमार, सुरेन्द्र यादव, चन्द्रशेखर, कार्तिक कुमार, सुधाकर सिंह, शमीम अहमद, रणविजय साहू, अख्तरुल इस्लाम शाहीन
जदयू : विजय कुमार चौधरी, बिजेन्द्र प्रसाद यादव, उपेन्द्र कुशवाहा, श्रवण कुमार, संजय झा, अशोक कुमार चौधरी, लेसी सिंह, मदन सहनी, जमा खान, सुनील कुमार, शीला मंडल
कांग्रेस : राजेश राम, शकील अहमद
हम: संतोष सुमन
निर्दलीय: सुमित सिंह
Recent Comments