टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन कर समर्थन की मांग की है. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को फोन किया. उन्होंने बताया कि दोनों से हालांकि उनकी बात नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा से भी बातचीत चल रही है.


यशवंत सिन्हा ने आगे कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति प्रमुख के. चंद्रशेखर राव भी उनके साथ हैं. यशवंत सिन्हा 27 जून को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान शक्ति प्रदर्शन के लिए विपक्ष के तमाम वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा के नामांकन में शामिल होंगे.यशवंत सिन्हा 27 जून से अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगे.