Ranchi- टाईगर जयराम की पार्टी झारखंड लोकतान्त्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की ओर से धनबाद, रांची और दुमका से प्रत्याशियों का एलान किया है. पार्टी ने रांची से देवेन्द्रनाथ महतो, धनबाद से इकलाख अंसारी और दुमका से बेबी लता टुडू को मैदान में उतारने का फैसला किया है.जबकि गिरिडीह संसदीय सीट से खुद टाईगर जयराम मोर्चा संभालेंगे. इसके पहले पार्टी ने हजारीबाग से संजय मेहता, कोडरमा से मनोज यादव को मैदान में उतारने का एलान किया था. इस प्रकार अब तक कुल छह सीटों पर प्रत्याशियों का एलान हो चुका है. इसमें सबसे खास धनबाद संसदीय सीट से इकलाख अंसारी की उम्मीवारी है. यदि इकलाख अंसारी के चहरे को सामने रख कर जेएलकेएम अल्पसंख्यकों के बीच सेंधमारी में सफल रहती है, तो इसका सीधा नुकसान इंडिया गठबंधन को उठाना पड़ सकता है और इस प्रकार ढुल्लू महतो की राह आसान हो सकती है. जबकि देवेन्द्रनाथ महतो की उम्मीदवारी से भी इंडिया गठबंधन को ही खतरा होता दिख रहा है, क्योंकि रांची संसदीय सीट से राम टहल चौधरी को मैदान में उतारने की खबर है, इस हालत में महतो वोटों में बंटवारा की स्थिति आ सकती है, हालांकि अपनी पहली सियासी इंट्री में टाईगर जयराम के ये रणबाकुंरे कितना कमाल कर पायेंगे, अभी इसकी अग्नि परीक्षा होनी बाकी है, लेकिन इतना तय है कि झारखंड लोकतान्त्रिक क्रांतिकारी मोर्चा अपना मुख्य मुकाबला गिरिडीह के सियासी दंगल में करने जा रहा है, जहां जयराम खुद मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की लड़ाई लड़ते नजर आ रहे है, इस हालत में देखना होगा कि टाईगर की इस सियासी इंट्री से भाजपा को नुकसान होता है या इंडिया गठबंधन की हसरतों पर पानी फिरता है.  

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

“क्या अपराधियों के सहारे पूरा होगा चार सौ पार का सपना” जानिये कैसे ढुल्लू महतो को लेकर सरयू राय ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

LS POLL 2024: गोड्डा के सियासी दंगल में निशिकांत के मुकाबले कौन! प्रत्याशी एलान में देरी सियासी रणनीति का हिस्सा या फिर इंडिया गठबंधन में चेहरों का टोटा

“सरहुल की झांकियां आक्रोश की स्वाभाविक अभिव्यक्ति” सुप्रियो का दावा महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ के बाद अब सारंडा के जंगल पर है भाजपा की गिद्ध दृष्टि

कालकोठरी में भरत मिलाप! सियासी फौज के साथ बसंत सोरेन का पूर्व सीएम हेमंत से होटवार जेल में मुलाकात, प्रत्याशी चयन से लेकर उलगुलान महारैली पर संवाद

LS POLL 2024: 'सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं' पूर्व सीएम हेमंत का होटवार जेल से विजय हांसदा को जीत का गुरुमंत्र 

"विनोद सिंह कोडरमा में इंडिया गठबंधन का अधिकृत उम्मीदवार नहीं" चुनाव लड़ने की खबरों के बीच जयप्रकाश वर्मा का बड़ा एलान,  झामुमो के टिकट पर ठोंकेगे ताल

झारखंड में इंडिया गठबंधन को एक और झटका! कोडरमा से निर्दलीय ताल ठोंकने की तैयारी में जयप्रकाश वर्मा, मुश्किल में फंस सकती है विनोद सिंह की राह