दुमका (DUMKA): लगता है पुराना दिन लौटने लगा है. एक समय था जब गांव से लेकर शहर तक अपराधी गृहस्वामी को बंधक बनाकर हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम देता था. समय के साथ साथ अपराध के स्वरूप में बदलाव आया. डकैती की घटना कम हुई जबकि लूट की घटना बढ़ गई. अपराधी राह चलते लोगों को लूटने लगे. लेकिन अब एक बार फिर दुमका जिला में डकैती की घटना बढ़ने लगी है. ताजा मामला हंसडीहा थाना क्षेत्र का है.

आभूषण विक्रेता के घर हथियार के बल पर डकैती, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुरूप सोमवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने हंसडीहा थाना क्षेत्र के शीतला रोड में एक ज्वेलर्स विक्रेता के घर पर डकैती की घटना को अंजाम दिया. घटना रात एक बजे की बताई जा रही है. 9 की संख्या में हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने संतोषी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर संजीत कुमार के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया. सभी सदस्यों को बंधक बनाकर इस घटना में लगभग 7 लाख रुपए के आभूषण और नकदी की लूट हुई. गृहस्वामी के साथ मारपीट भी की गई. घटना को अंजाम देकर अपराधी गोड्डा रोड की तरफ पैदल भाग गए. सूचना पर पहुंची हंसडीहा थाना की पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है.

शाम में दुकान से सारा आभूषण ले आते थे घर

बताया जा रहा है कि संजीत कुमार की ज्वेलरी की दुकान हंसडीहा स्थित हटिया गली में है. संतोषी ज्वेलर्स के नाम से खपरैल घर में दुकान संचालित हो रहा था. शाम में दुकान बढ़ाते समय सारा आभूषण समेट कर मालिक घर लेकर चले जाते थे. आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों को इसकी पुख्ता जानकारी रही होगी.

पिछले सप्ताह गोपीकांदर थाना क्षेत्र में हुई थी डकैती, चार अपराधियों को भेजा जा चुका है जेल

ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह गोपीकांदर थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने एक घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. दो दिन पूर्व ही पुलिस द्वारा गोपीकांदर कांड का उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया था. 

हंसडीहा होकर वासुकीनाथ पहुंच रहे श्रद्धालु, चाक चौबंद सुरक्षा के बीच डकैती की घटना चिंताजनक

इस कांड में शामिल कुछ अन्य अपराधी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. इसके बाबजूद अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि हंसडीहा थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बना. सबसे बड़ी बात तो यह है कि श्रावणी मेला के मद्देनजर राज्य के विभिन्न जिलों से सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति हुई है. हंसडीहा थाना क्षेत्र से ही भागलपुर और देवघर से आने वाले श्रद्धालु गुजरकर बासुकिनाथ धाम पहुंच रहे है. इस स्थिति में हंसडीहा थाना द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद सुरक्षा किए गए होंगे, इसके बाबजूद सुरक्षा में सेंधमारी करते हुए अपराधी डकैती की घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बना. आज नहीं तो कल डकैती की इस घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस सलाखों के पीछे जरूर भेज देगी लेकिन फिलहाल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होना लाजमी है.