भागलपुर (BHAGALPUR): भागलपुर में पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 156 बोतल (76 लीटर) विदेशी शराब बरामद की है. हिरासत में ली गई स्कॉर्पियो पर पुलिस का लोगो लगा है.  शराब जब्त करने के दौरान स्कॉर्पियो में मौजूद तीन अपराधी फरार होने में सफल रहे. दरअसल मामला जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के महमदाबाद इलाके की है. जहां गुप्त सूचना पर अहले सुबह पुलिस ने वाहन चेकिंग किया. इस दौरान एक स्कॉर्पियो में पुलिस ने संदेह के आधार पर चेकिंग किया,तो अंदर शराब की खेप मौजूद थी. हालांकि पुलिस को देख गाड़ी में मौजूद तीनों अपराधी गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस ने शराब और गाड़ी दोनों को अपने कब्जे में लिया. गाड़ी की नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है.