पटना(PATNA)- राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी बेखौफ़ हो कर हत्या, लूट जैसे घटना का अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के जलकद्दर बाग इलाके का है. जहां दिन के उजाले में लूट पाट के नियत से घर में घुसे, अपराधी ने विकलांग दम्पत्ति से लूट पाट करने लगा. वहीं लूट का विरोध करने पर अपराधी ने चाकू से दम्पत्ति को गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं घायल शिक्षिका के शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हुए. जिसे देख कर अपराधी भागने लगे. लेकिन लोगों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया और जम कर धुनाई की.  साथ ही अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस गिरफ्तार आरोपी से कर रही कड़ी पूछताछ

बता दें कि स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से विकलांग दम्पत्ति संजय और सुनीता को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल शिक्षिका सुनीता देवी नारायणी स्कूल की शिक्षिका है. वहीं  पुलिस गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछ ताछ की. इसके बाद अपराधी ने अपना जुर्म कबूल किया. पुलिस ने घटना स्थल से चाकू बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपराधी की पहचान धवलपुर इलाके का रहने वाला संजय कुमार के रूप में किया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी सनकी है और इससे कड़ी पूछ ताछ की जा रही है.