वैशाली (VAISHALI) -यूक्रेन के तनावपूर्ण हालात का असर अपने देश में भी उन परिवारों में दिख रहा, जहां के परिजन रोजगार या पढ़ाई के लिए वहां हैं. वीडियो कॉल के जरिए वहां के हालात पर पल-पल ये परिवार नजर रखे हुए हैं. ऐसा ही एक छात्र है शशि जो मूलत: वैशाली जिले के महुआ का रहने वाला है. शशि एमबीबीएस की पढ़ाई में दाखिला लेकर यूक्रेन गया था. यूक्रेन के टीनोपील नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पिछले 3 साल से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है.

शशि ने वीडियो कॉल के जरिए अपने माता पिता से कहा कि युद्ध में सिविलियन पर हमला नहीं होता है.  भारत सरकार पूर्ण रूप से वहां के भारतीय लोगों के  संपर्क में है. स्थानीय भारतीय दूतावास द्वारा एक फॉर्म भी भरवाया गया है और सभी के संपर्क में है. वहीं शशि के माता-पिता यूक्रेन और रूस के युद्ध को लेकर काफी चिंतित हैं. वे लगातार अपने बेटे से वीडिओ कॉल पर बात कर रहे हैं. वहीं शशि के माता- पिता सरकार से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करने की मांग की है. उनका कहना है कि सरकार को वहां की व्यवस्था देखते हुए वहां फंसे छात्रों को भारत बुला लेना चाहिए.