मोतिहारी (MOTIHARI) - मोतिहारी के एक युवा खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इसके बाद घर में खुशी का माहौल है. मोतिहारी के अगरवा मुहल्ला का निवासी सकीबुल गनी ने मोतिहारी के एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. मुहल्ले के बच्चों के साथ सकीबुल महज आठ साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया. राजकीय टीम के खिलाड़ी रहे बड़े भाई फैसल गनी के निर्देश में क्रिकेट खेलना शुरू किया और आज रणजी में जगह बना कर मुकाम हासिल किया है. तीन सौ के बड़े स्कोर को खड़ा कर दुनिया का पहला क्रिकेट खिलाड़ी बना.
बचपन से ही था खेल से लगाव
कोलकाता में खेले जा रहे ट्रॉफी में मिजोरम के खिलाफ खेलते हुए सकीबुल ने तीन सौ का स्कोर खड़ा किया है. 22 वर्षीय सकीबुल चार भाइयों में सबसे छोटा है. जो अपने बड़े भाई फैसल गनी के निर्देशन में खेलते हुए सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ता जा रहा है. सफलता की एक और सीढी पार करने पर सकीबुल के परिवार के सदस्य खुश हैं. सकीबुल की मां अजमा खातून बताती हैं कि खेल से सकीबुल का बचपन से लगाव था. परिवार के सभी सदस्य उसकी रुचि में सार्थक सहयोग करते थे. उसके बड़े भाई फैसल उसे अपने साथ खेलाते और खेल के गुर को सिखाते रहे. सकीबुल के कोच रहे उसके बड़े भाई फैसल गनी का कहना है कि सकीबुल शुरू से ही प्रतिभावान खिलाड़ी रहा है. कभी कभी गलती करता और समझाने बताने पर तुरन्त सुधार भी करता है.
Recent Comments