पटना (PATNA) : मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के तीन डब्बे में अचानक शनिवार की सुबह आग लग गयी. आग लगने से स्टेशन पर अफरा तफरी मच गयी. स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आग लगने के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्री खुद से आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए देखे गए. बाद में स्टेशन पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम स्टेशन पर पहुँचती, तब तक आग की चपेट में तीन बोगी आगयी थी. आग की लपटे इतनी तेज थी की पूरा स्टेशन धुवा से भर गया. संयोग रहा कि जिस व्यक्त आग लागि उस समय बोगी में कोई भी यात्री नहीं था.
Recent Comments