नवादा (NAWADA) : नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के गोरियाडीह जंगली-पहाड़ी इलाके के एक गांव में गुरुवार की शाम महिला को पेट्रोल छिड़कर जिंदा जला दिया गया. जान बचाने के लिए महिला गांव के पास के एक तालाब में कूदी, लेकिन उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला को डायन बताकर घटना को अंजाम दिया गया है.
घटना की सूचना रजौली थाना की पुलिस को दी गई है. बताया जाता है कि पास के गोरियाडीह गांव के लोगों ने घटना को अंजाम दिया. गौतम सिंह नाम के एक युवक की पत्नी बीमार चल रही है. इसके लिए गांव की ही एक महिला को जिम्मेदार बताया गया है. इस बीच महिला को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया गया. घटना के बाद महिला की बहन व बहनोई ने थाने को इसकी सूचना दी है. पुलिस ने शव को अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.
Recent Comments