मुज़फ़्फ़रपुर(MUZAFFARPUR): बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से रहे पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने वर्तमान में बीजेपी के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय पर गंभीर आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि शहर को जलजमाव मुक्त करने के लिए जो प्लान तैयार किया गया था, उस प्लान को भू-माफियाओं से मिलकर वर्तमान भूमि-सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने रोक दिया है. इसलिए मंत्री की सारी करतूतें हम जनता के सामने रख रहे हैं, ताकि आने वाले समय में जनता जाने की मंत्री जी क्या कर रहे हैं.

हमारे दावे कागजी प्रमाण के साथ है

पूर्व मंत्री के इस बयान के बाद फिर एक बार राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. बीजेपी के मंत्री के खिलाफ ही बीजेपी के पूर्व मंत्री ने मोर्चा खोल दिया. साथ ही साथ इतना कह दिया है कि किसी तरह मंत्री पद मिले इसको लेकर शहर क्षेत्र से चुनाव के समय मुझे हराने का काम किया गया, ताकि हम हार जाए तो वह मंत्री बन सकें. उन्होंने भू-माफियाओं से मिलकर ऐसा षड्यंत्र किया है. यह मुजफ्फरपुर की जनता ही नहीं, सभी लोग जानते हैं. उनके करतूतों के कारण ही तो विधानसभा में भी आवाज उठी थी. उनके खिलाफ हमारे दावे कागजी प्रमाण के साथ है. इसे अगर वो झूठला दें तो जितना फाइन कहेंगे, उतना हम देंगे या फिर यह साबित करें कि हम ठेकेदार और बेईमान हैं. मेरी ईमानदारी सिर्फ बिहार ही नहीं बिहार से बाहर के लोग भी जानते हैं.