गोपालगंज (GOPALGANJ) - गोपालगंज में ऑर्केस्ट्रा में काम करनेवाली नर्तकी का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला है. घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मांझागढ़ रेलवे स्ट्रेशन के पास की है. पुलिस को घटनास्थल से शराब की खाली बोतल और नर्कती के सूटकेश समेत कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं. रेप के बाद हत्या की आशंका जतायी जा रही है. फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो पायी है. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना थावे जीआरपी पुलिस को दी है. रेप के बाद गला दबाकर हत्या किये जाने की बात बतायी जा रही है.
पुलिस मामले की कर रही छानबीन
बताया जाता है कि सुबह किसान खेतों में काम करने जा रहे थे. इस दौरान मांझागढ़ रेलवे स्टेशन के पास आम के पेड़ के नीचे युवती का शव दिखा. शव की पहचान के लिए काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. जहां पर युवती का शव पड़ा था. वहीं पर शराब की खाली बोतल, युवती का सूटकेश, गमछा और कई आपत्तिजनक सामान पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मांझागढ़ थाने की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने क्षेत्राधिकार जीआरपी का होने पर थावे जीआरपी पुलिस को घटना की सूचना दी. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि युवती को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह किसी ऑर्केस्ट्रा में काम करती थी. उसके सूटकेश में मेकअप के सामान और कपड़े में रखे हुए थे. फिलहाल जीआरपी थाने की पुलिस के पहुंचने का ग्रामीण और स्थानीय पुलिस इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद रेप की पुष्टि हो पायेगी.
कुछ दिनों पहले हुई थी ये घटना
बता दें कि इसके पहले 18 फरवरी को मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मुजौना चंवर के पास एक युवक की हत्या कर लाश को फेंक दिया गया था. जिसके अगले दिन उसकी पहचान इंजीनियरिंग के छात्र तबरेज आलम के रूप में की गई थी. लगातार हो रही वारदात से ग्रामीणों में दहशत है और पुलिस की गश्ती-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Recent Comments