समस्तीपुर (SAMASTIPUR) : समस्तीपुर में डकैतों ने दिन दहाड़े एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. डैकैतों ने बैंक में दिनदहाड़े घुसकर 10 लाख रुपए लूट लिए. घटना जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के काली चौक जेल रोड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की है. यहां बुधवार को सुबह-सुबह ही 5 डकैत नकाब पहने बैंक में घुसे. सभी डकैतों के पास हथियार था, जिसे देख बैंककर्मियों में हड़कंप मैच गया. डकैतों ने पहले बैंककर्मियों के साथ मारपीट की. इसके बाद वो कैश काउन्टर में रखे हुए 10 लाख रुपए लूट लिए. इसके साथ ही डकैतों ने बैंककर्मियों के मोबाईल और टैबलेट आदि भी छीन लिए. भागने के दौरान डकैतों ने डराने के लिए हवाई फ़ायरिंग भी की.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और पूछताछ में लग गई है. पुलिस सबसे पहले बैंककर्मियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही बैंक में किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है ताकि कोई भी CCTV फुटेज के साथ छेड़-छाड़ ना कर सके. पुलिस के अनुसार 10 लाख रुपए की लूट की बात सामने आयी है. बैंक के आस-पास के भी CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के साथ छापेमारी की जा रही है.
Recent Comments