पटना (PATNA) : चारा घोटाले के पांचवे और अंतिम मामले में लालू यादव को पांच साल की सजा सुनाई गई है. इसे लेकर बिहार में अलग ही राजनीति चल रही है. अब राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव पर केस करने के लिए समता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष जॉर्ज फर्नांडीस ने उन्हें कहा था. शिवानंद तिवारी ने कहा कि लालू के खिलाफ केस करने का उद्देश्य सिर्फ उन्हें चुनाव में हराने का था. उन्होंने बताया कि उन्होंने केस इसलिए किया था क्योंकि उस समय लालू की बराबरी कोई नहीं कर सकता था. उन्होंने कहा कि जब वे दिल्ली में थे तो उन्हें फर्नांडीस का कॉल आया था. कॉल पर उन्होंने शिवानंद तिवारी को पटना आकर लालू के खिलाफ केस करने के लिए टिकट भेजा था.
इशारों में की थी नीतीश ने बात
गौरतलब है कि हाल ही जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब लालू यादव की सजा पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी तो उन्होंने इशारों में बात करते हुए कहा था कि “हमने केस थोड़े न किया है. जिन्होंने केस किया था वो तो लालू जी के साथ ही हैं. हमसे केस करने को कहा गया था, पर हमने मना कर दिया था”. इसके बाद शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार का चारा घोटाले के सबसे बड़े सरगना श्याम बिहारी सिन्हा के साथ काफी अच्छा संबंध था, और इससे नीतीश कुमार इनकार नहीं कर सकते.
Recent Comments