नालंदा (NALANDA) - नालंदा जिले के बिंद थाना इलाके के मसियाडीह गांव में बदमाशों ने मामूली विवाद में पिता पुत्र को गोली मार दी. इससे पुत्र की मौत हो गई. जबकि पिता जख्मी हो गए. दोनों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया जहां छोटन पासवान का इलाज किया जा रहा है. जबकि उनके पुत्र धर्मवीर पासवान को मृत घोषित कर दिया गया.  परिजन की माने तो गांव में एक महिला से किसी बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो रहा था.  इसी विवाद को लेकर पिता पुत्र बदमाशों को समझाने गए थे. इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.