खगड़िया (KHAGARIA) - बिहार के खगड़िया से गुरुवार को सीरियल बम धमाके की खबर सामने आई है. ये हादसा नगर थाना क्षेत्र  स्थित बखरी बस स्टैन्ड के पास की है. सूत्रों के मुताबिक बम विस्फोट में कुल 12 लोग झुलसे हैं. आसपास के टोले को खाली किया गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दो घायलों को भागलपुर रेफर किया गया है.

बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब कचरा बीनने वाले कचरा लेकर अपने घर में रख रहे थे.  कचरा चुनने के दौरान बच्चे कचरे के साथ विस्फोटक समान ले आए. इसके बाद विस्फोट होने से आस पास के कई लोग घायल हो गए. वहीं घटनास्थल पर बम निरोधक और डॉग स्क्वार्ड की टीम को बुलाया गया है. जिले के डीएम भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं. उन्होंने बताया कि जख्मी लोग कचरा बीनने का काम करते हैं.