गया(GAYA): गया में नक्सलियों द्वारा आईडी ब्लास्ट किया गया है. इसमें पुलिस के कई जवान घायल हो गए. जिले के अति नक्सल क्षेत्र छकरबंधा थाना क्षेत्र के बॉर्डर पचरुखिया में आईडी ब्लास्ट में कोबरा बटालियन 205 के सहायक कमांडेंट सहित दो अन्य जवान घायल हो गए हैं, जिसके बाद उन सभी को गया के एएनएमएमसीएच में इलाज के लिए लाया गया. घायल जवानों को गया के एएनएमएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है. इस मौके पर सीआरपीएफ के डीआईजी पटना क्षेत्र संजय कुमार सीआरपीएफ 159 बटालियन कमांडेंट, कोबरा कमांडेंट, सहित गया के सिटी एसपी मौके पर मौजूद हैं. आपको बता दें कि पचरुखिया घटना स्थल गया जिले के छकरबंधा थाना और औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना के बॉर्डर पड़ता है.