पटना(PATNA) : बिहार के नालंदा जिले के कल्याण बीघा का सोनू इन दिनों स्टार बन गया है. बात करने का अंदाज और उसका ज्ञान देखकर लोग तारीफ भी कर रहे हैं. इस बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी वीडियो कॉल पर सोनू से बात की है. हालांकि 11 साल के सोनू का बातों ही बातों में ऐसा जवाब आया कि तेज प्रताप यादव को फोन काटना पड़ गया.
सोनू का जवाब सुन तेज प्रताप की बोलती बंद
बातचीत का वीडियो एक कार के अंदर का है. तेज प्रताप यादव किसी कार्यक्रम में जा रहे थे. इसी बीच वीडियो कॉल पर गाड़ी में बैठकर बात कर रहे थे. बातचीत में सोनू ने पूछा कि सर आप हमारे गांव कब आएंगे? इस पर तेज प्रताप ने कहा कि जब तुम बुलाओगे तब आ जाऊंगा. तुम बोल्ड लड़के हो. हम तुम्हारे फैन हो गए हैं. तुम मेरे बिहार के स्टार हो. इस दौरान तेज प्रताप ने बच्चे से कहा कि आवास पर आना. छात्र जनशक्ति परिषद का सदस्य बन जाओ. सोनू ने तेज प्रताप यादव से हाथ जोड़कर कहा कि एक चाचा की हैसियत से स्वीकार कर लीजिए सर. मेरा एडमिशन स्कूल में करवा दीजिए. तेज प्रताप यादव ने सोनू को स्कूल में दाखिला देने का आश्वासन दिया. इस बीच बातचीत में तेज प्रताप ने कहा तुम बड़े होकर जब IAS बनकर आओगे तो मेरे अंदर में काम करना. इस पर सोनू ने जो जवाब दिया उसे सुन तेज प्रताप की बोलती बंद हो गई. सोनू ने कहा कि हम किसी के अंदर में काम नहीं करेंगे. इसे सुन तेज प्रताप को फोन काटना पर गया.
Recent Comments