पटना(PATNA) : मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल की अहम बैठक थी. बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को छोड़कर लगभग सभी नेता पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के दौरान मौजूद रहे. दरअसल, आरजेडी के नए राज्य सभा सदस्य का चयन होना था. लेकिन इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे थे. अब इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म होने लगा है.
राजनीतिक चचाएं शुरू हो गईं है. बिहार में राजद की बैठक में शामिल नहीं होने के कारण तेजस्वी यादव को लेकर यह चर्चा शुरू हो गई कि पार्टी के राज्यसभा चुनाव के कैंडिडेट के नामों को लेकर नाराज हैं. इसलिए वह बैठक में शामिल नहीं हुए. इसी बीच उनकी कुछ तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की गई है. जिसमें वह पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डा. मोहित कुमार के क्लिनिक में नजर आ रहे हैं. उक्त तस्वीरें रात लगभग साढ़े 11 बजे पोस्ट की गई है. तस्वीरों में नेता प्रतिपक्ष अपने दांतों का इलाज कराते हुए नजर आ रहे हैं. खुद पटना के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. मोहित उनका इलाज करते हुए दिख रहे हैं. चार दिन पहले आधी रात को दिल्ली में लालू प्रसाद से राज्यसभा चुनाव के नामों को लेकर चर्चा के लिए पहुंचे तेजस्वी यादव अचानक कल ऐसा क्या हुआ कि बैठक में शामिल नहीं हुए. अब माना जा रहा है कि दांतों में दर्द के कारण वह बैठक में नहीं पहुंचे. हालांकि पार्टी की तरफ से यह अधिकारिक बयान नहीं है.
Recent Comments