नवादा (NAWADA) : नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के देवड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. इस बीच में गांव में अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि मनोज चौधरी व मेवालाल राजवंशी के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है. इसी दौरान मनोज चौधरी के द्वारा बुधवार को मकान का निर्माण किया जा रहा था. उसी क्रम में दोनों के बीच जमकर विवाद उत्पन्न हो गया. देखते ही देखते मारपीट के बाद रोड़े बाजी शुरू हो गई. इसी बीच दो युवक छत पर चढ़कर हवाई फायरिंग करने लगा.
पुलिस ने सात लोगों को दबोचा
स्थानीय लोगों के द्वारा इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. जिसके बाद पूरी घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई. थाना ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों तरफ से 7 लोगों को धर दबोचा है. थाना प्रभारी ने बताया है कि जमीन को लेकर विवाद था और उसी दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसमें एक वीडियो फायरिंग करते हुए वायरल हुआ है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments