गोपालगंज (GOPALGANJ) : गोपालगंज में शराब की टोह में निकली उत्पाद विभाग की टीम ने चांदी से भरी एक लग्जरी कार पकड़ी है. कार से दो क्विंटल 32 किलो चांदी बरामद गई है. बताया जा रहा है कानपुर से दरभंगा चांदी को भेजा जा रहा था. यह काईवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास एनएच-27 पर की गई है.

पुलिस देख भागने लगे कार सवार

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को उत्पाद टीम बलथरी चेकपोस्ट पर यूपी से आनेवाली गाड़ियों की जांच कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस को देखकर कार सवार भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर कार को जब्त कर लिया. उसके बाद जब कार की बारीकी से जांच की गयी जो पीछे सीट के नीचे तहखाना मिला. तहखाना के अंदर चांदी के ईट मिले. कार में दो क्विंटल 32 किलो चांदी मिली. वहीं कार सवार चालक समेत एक तस्कर को हिरासत में लिया गया. क्रेटा कार से चांदी के साथ पकड़े गए तस्करों की पहचान दरभंगा जिला के नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार निवासी मनोज गुप्ता और ड्राइवर शिव शंकर महतो के रूप में की गई है.