सिवान (SIWAN) : सिवान के सदर अस्पताल का भवन ब्रिटिश के समय का बनाया हुआ था और वह जर्जर स्थिति में तब्दील हो चुका था. स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने गृह जिला सिवान में 36 करोड़ 47 लाख रुपए के लागत से बनाए जाने वाले मॉडल अस्पताल का शिलान्यास किया. मॉडल अस्पताल के बारे में मंगल पांडे ने बताया कि 150 बेड का यह मॉडल सदर अस्पताल बनाया जा रहा है और इस अस्पताल में हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि 2 साल के भीतर सिवान सदर अस्पताल मॉडल अस्पताल में तब्दील होकर दिखने लगेगा. वहीं  इस मौके पर सिवान सांसद कविता सिंह, दुरौंदा विधायक करणजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह, पूर्व विधायक पूर्व सह पूर्व स्वास्थ मंत्री व्यासदेव प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.