बगहा(BAGAHA): खबर बगहा जिला के रामनगर से है. जहां नामांकन कराने बच्चे को प्रधान शिक्षक द्वारा पीट कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. आपको बता दें कि जख्मी बच्चे को इलाज के लिए अस्पलाल जाना पड़ा. वहीं प्रधान शिक्षक द्वारा बच्चे का जन्मप्रमाण पत्र भी छीन लिया गया.
यह है मामला
पूरा मामला रामनगर के बखरी बाजार मध्य विद्यालय से है. जहां नामांकन कराने गए एक नौ वर्षीय बच्चे शिवम कुमार को स्कूल जाना काफी महंगा पड़ गया. जिसका इतना खमियाजा बच्चे को भोगना पड़ा कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक का बिना वजह उस मासूम के प्रति गुस्सा फूट गया. गुस्से से बेकाबू होकर शिक्षक बच्चे को मारने लगे. आपको बता दें कि बच्चे को पीटने के वजह से उसके बाएं आंख के पास ज्यादा चोट लग गई और खून निकलना शुरू हो गया. आननफानन में स्वजन द्वारा उसे रामनगर पीएचसी में लाया गया जहां उक्त बच्चे का प्राथमिक इलाज हुआ.
बच्चे के आंख में गंभीर जख्म
डॉ. एम. डी. काजिम ने बच्चे का इलाज किया और बताया कि बच्चे के आंख के समीप जख्म है. आपको बता दें कि बच्चे के पिता का नाम पहचान प्रह्लाद साह है जो बखरी बाजार के निवासी हैं. इस पूरे मामले से परिजनो में खास नाराजगी है. पहलाद साह ने बताया कि मैं अपने बेटे शिवम कुमार का मध्य विद्यालय बखरी बाजार में प्रथम वर्ग में एडमिशन करवाने गया था. जहां प्रधान शिक्षक योगेंद्र साह मेरे बच्चे पर बिना वजह आगबबूला हो गए और मारने लगे. जिसमें मेरा बच्चा जख्मी हो गया. उन्होंने उसका जन्म प्रमाणपत्र भी छिन लिया. पूरा मामला एक जांच का विषय बन गया है.
Recent Comments