भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपूर सबौर प्रखंड के फतेपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 की सदस्य बीबी नूरी के पुत्र मो सान समेत तीन लोगों की नहाने के क्रम में गंगा में डूबने से हो गई. परिजनों ने पुलिस के सहयोग से गंगा में उन लोगों को खोजने का प्रयास किया. वार्ड सदस्य के परिजनों ने बताया कि दोपहर तीन बजे के करीब मो सान (14), मो कारे (17) और मो सक्लू (18) इंजीनियरिंग कॉलेज घाट में नहाने के लिए गए थे. काफी देर तक जब तीनों वापस नहीं आए तो उनकी खोजबीन शुरू हुई है. तीनों पता चला कि कारे और सकलू के साथ गंगा किनारा गए हैं.
गंगा किनारे पहुंचे तो देखा कि तीनों के कपड़े नदी के किनारे रखे हुए थे. काफी खोजबीन के बाद तीनों युवक की लाश मिली.
Recent Comments