वैशाली(VAISHALI): बिहार में अपराधियों का कहर बढ़ते ही जा रहा है. बेखौफ अपराधी आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला वैशाली जिले के लालगंज का है. जहां ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही BA की छात्रा अंकिता पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी. अंकिता देर शाम इलाके के ही बच्चे को ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही थी. इसी दौरान ट्यूशन से निकलते ही रास्ते में अपराधियों ने अंकिता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. अंकिता के सीने में अपराधियों ने सामने से दो गोली मारी. आनन-फानन में पुलिस छात्रा को लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.
परिवार में मचा कोहराम
बेहद साधारण परिवार की अंकिता शर्मा पढ़ाई के साथ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करती थी. 3 बहनों में सबसे छोटी अंकिता के घरवाले बेटा नहीं होने का मलाल नहीं रखते थे और बेटी अंकिता को बेटे के बराबर मानते थे. बेटी की निर्मम ह्त्या के बाद बेटी के शव के साथ लिपट रोती मां बार बार सिर्फ ये कहते दिख रही थी की अंकिता मेरी बेटी नहीं बेटा थी.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि 2 दिन पहले वैशाली के महुआ में एक छात्रा की कोचिंग से घर लौटने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वही गैंगरेप और रेप के कई वारदात पिछले कुछ दिनों में लगातार सामने आए हैं. ह्त्या की इस वारदात के बाद वैशाली पुलिस सकते में दिख रही है. हत्या को लेकर घरवालों ने कोई आशंका जाहिर नहीं की है , ना ही पुलिस को कोई वजह अब तक मिल पाई है . SDPO सहित पुलिस की कई टीम वारदात के तुरंत बाद से एक्शन में दिखी . वारदात वाली जगह से लेकर मृतक छात्रा की ह्त्या की गुत्थी सुलझाने और हत्यारों की पहचान में पुलिस जुट गई है.
Recent Comments