मोकामा(MOKAMA): मोकामा के हाथीदह में शराब बेचने के आरोप में थानाध्यक्ष को एसपी ने सस्पेंड कर दिया. दरअसल रेल एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि हाथीदह रेल थानाध्यक्ष राजू कुमार राणा शराब की अवैध कारोबार में लगे हैं और इसलिए उन्होंने रेल डीएसपी को औचक निरीक्षण के लिए भेजा. एसपी प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर डीएसपी रेल ने हाथीदह रेल थाने का औचक निरीक्षण किया. इसके बाद अलमारी खुलवाया तो उसमें तीन लेडीज पर्स और 7 मोबाइल पाए गए. थानाध्यक्ष से जब पूछा गया तो उन्होंने इसके बारे में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. फिर पूर्व सूचना के अनुसार माल खाना खोलने को कहा गया. थानाध्यक्ष आनाकानी करने लगे. एसपी ने फटकार कर माल खाना खोलने को कहा तो थानाध्यक्ष ने माल खाना खोला और उसमें 9 लीटर शराब बरामद किया गया. जिसे जब्त कर लिया गया, और थानाध्यक्ष पर f.i.r. कर दिया गया. इसी बीच थानाध्यक्ष फरार हो गए. हालांकि इस बीच थानाध्यक्ष ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि हमारा सर्विस रिकॉर्ड देखा जाए हम निर्दोष हैं हमें फंसाया गया है.
Recent Comments