पटना(PATNA): राजधानी पटना समेत बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद तेज चल रही है. बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि विभाग द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है. इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. किसी भी चीज की नई शुरुआत होती है तो उसका थोड़ा विरोध होता है. लेकिन कार्य तेजी से चल रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले अगले दो-तीन वर्षों तक हमारा लक्ष्य हर घर तक स्मार्ट मीटर लगाना है. जिन जिन घरों में स्मार्ट मीटर लग चुका है वे लोग विरोध नहीं कर रहे हैं निश्चित रूप से उनको लाभ मिल रहा है.
Recent Comments