सारण(SARAN): जिले में एक ऐसा दृश्य सामने आया है, जहां शिक्षा के मंदिर को शिक्षक शर्मसार करते नजर आए. छपरा के अमनौर के एक स्कूल के प्रांगण में दो शिक्षकों आपस में भिड़ गए और दोनों लड़ने लगे. इस लड़ाई का पूरा मंजर वीडियो में कैद हो गया. इस वायरल वीडियो में बच्चों के सामने एक-दूसरे को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
शिक्षिका की मदद करना पड़ा भारी !
मामला अमनौर प्रखण्ड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय ढोरलाही का है. घटना मंगलवार की बताई जा रही है. इस वीडियो में विद्यालय परिसर में दो शिक्षक आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं. दोनों शिक्षक एक-दूसरे को कॉलर पकड़े हुए हैं. वर्ग कक्ष से शिक्षकों के कारनामे को बच्चे देख अपने आप को शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं. शिक्षक खुलेआम एक-दूसरे को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं. यानी पढ़ाई के पूरे समय में दोनों शिक्षकों में द्वंद युद्ध चला है. एक-दूसरे के साथ मारपीट कर रहे शिक्षकों में एक मोहन कुमार सिंह तो दूसरा मो सज्जाद आलम बताए जा रहे हैं. मार-पीट के मामले को लेकर मो सज्जाद आलम ने कहा कि हम अल्प संख्यक समुदाय से आते हैं जिसे लेकर मोहन सिंह हमेशा विद्यालय में जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर ताना मारते हैं, सज्जाद आलम ने ये भी कहा कि वो प्रभारी शिक्षिका का सहयोग करते हैं जिससे मोहन सिंह उनसे खफा रहते हैं. वहीं शिक्षक मोहन सिंह का कहना है कि सज्जाद लेट से आया था, जिसका मैं वीडियो बना रहा था, इसीलिए वह गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगा रहा है.
शिक्षा पदाधिकारी करेंगे उचित कार्रवाई
वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंजू कुमारी ने बताया कि विद्यालय में जो कुछ हो रहा है, सब प्रभार को लेकर किया जा रहा है. इस मामले पर शिक्षा पदाधिकारी संजय सिंह ने कहा कि दोनों शिक्षकों ने मर्यादा के विरुद्ध कार्य किया है. इन्होंने घटना को संज्ञान में आते ही दोनों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है.मालूम हो कि जिलाधिकारी के द्वारा पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि एक भी शिक्षक प्रतिनियोजन पर नहीं रहेंगे. ना ही कोई कनीय शिक्षक प्रभारी बनेंगे. इसके बाद भी प्रखण्ड में कई कनीय शिक्षक प्रभार में बने हुए हैं कई शिक्षक प्रतिनियोजन पर बने हुए है. सभी विद्यालय में युद्ध का यही कारण माना जा रहा है.
Recent Comments