सुपौल(SUPAUL): सुपौल सदर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक लड़की की जबरन शादी करवाई जा रही है. जहां सैकड़ों लोग शामिल हैं. भीड़ में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. बताया जाता है कि यह वीडियो अमठौ गांव का है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रही लड़की ने थाने पहुंच जो शिकायत की है वो एक सभ्य समाज के लिए बेहद ही चिंतनीय बात है. पीड़ित लड़की ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि उसकी शादी दहेज की रकम नहीं दे पाने के कारण 17 अप्रैल को नहीं हो सकी. जिसके बाद दहेज की रकम पूरी की गई. उसके बाद 28 अप्रैल को उसकी शादी अमठौ के फूलचंद कुमार के साथ संपन्न हुई. शादी के बाद वो अपने ससुराल अमठौ चली गई. इसी बीच 2 मई को ससुराल वालों ने गांव के ही एक मंदिर परिसर में उसकी शादी कुम्हैत गांव के रहने वाले सावन कुमार से जबरन करवा दी. इतना ही नहीं शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया है. बताया जाता है कि सावन कुमार नाबालिग भी है. घटना को लेकर पीड़ित दुल्हन और नाबालिग दूल्हा दोनों ने अलग अलग आवेदन सदर थाने में देकर न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में दोनों ही आवेदनों के आलोक में कांड दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वायरल वीडियो को लेकर डीएसपी इंद्रप्रकाश ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है.
पांच दिन में दो बार दो युवकों के साथ ब्याही गई युवती, दुल्हा-दुल्हन की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस

Recent Comments