पटना (PATNA) : बिहार सरकार ने बिजली से जुड़ा हुआ एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने फैसला किया है कि बिहार के डेढ़ करोड़ से भी अधिक बिजली उपभोक्ताओं के यहां अगले चार सालों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा. इस योजना के तहत साल 2025 तक सभी उपभोक्ताओं के यहां नि:शुल्क स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए जल्द ही सरकार योजना शुरू करेगी. इस योजना के लिए सरकार द्वारा 11,100 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा. बिजली कंपनी की अबतक की यह सबसे बड़ी योजना है. बीते दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ऊर्जा विभाग की इस योजना पर मुहर लग गई है. इस बैठक में कैबिनेट ने कुल 12 एजेंडों पर मुहर लगाई है.
2019 में ही शुरू हुई थी योजना
बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम साल 2019 से ही किया जा रहा है. यह काम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के माध्यम से किया जा रहा है. अब तक 2.80 लाख मीटर लग चुका है. इसी कड़ी में अगले साल जुलाई तक 23.5 लाख मीटर लगाने का लक्ष्य सरकार ने तय किया है. सरकार ने तय किया है कि सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाया जाएगा.
Recent Comments