बांका(BANKA): शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाए गए छापेमारी के दौरान बांका उत्पाद विभाग की टीम ने एक कार की डिक्की से चार सौ 11 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने कार पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.  गिरफ्तार किए गए दोनों शराब कारोबारी  भवीश कुमार और उत्तम भागलपुर  जिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं. शराब कारोबारियों ने पुलिस की कार्रवाई के दौरान पुलिस को चकमा देने का भी प्रयास किया. हालांकि पुलिस की चौकसी से भाग रहे दोनों कारोबारियों को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया. इस मौके पर बिष्णु प्रिया, अवर निरीक्षक मद्य निषेध और सुधीर कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध एवं सहयोग- प्रवीण कुमार मद्य निषेध सिपाही मौजूद थे. 

यह भी पढ़ें:

भागलपुर: स्कॉर्पियो से 156 बोतल विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार