मोतिहारी(MOTIHARI): दिल्ली के बादली विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक व पार्टी के बिहार प्रभारी अजेश यादव मोतिहारी पहुंचे. शहर के नगर भवन में आयोजित किसान कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू के साथ मिलकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक अजेश कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब की तरह बिहार में भी अकेले चुनाव लड़ेगी. किसी भी गठबंधन में शामिल होने का सवाल ही नहीं है.
यह भी पढ़ें:
कभी ये दो नेता नीतीश कुमार के थे सबसे खास, मगर आज है सबसे बड़े विरोधी, जानिए वजह
अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ किया जा रहा षड्यंत्र
आप के बादली विधायक अजेश कुमार ने कहा कि बिहार में आप कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों में भी अरविंद केजरीवाल के प्रति काफी उत्साह है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के घर पर सीबीआई छापेमारी को लेकर विधायक अजेश यादव ने कहा कि देश की जनता सब समझ रही है. पहले सत्येंद्र जैन और अब मनीष सिसौदिया के यहां छापा पड़ा है. जब भी अरविंद केजरीवाल सरकार अच्छा काम करती है तभी उसे रोकने के लिए इसी तरह के षड्यंत्र किए जाते हैं. लेकिन अरविंद केजरीवाल और उनका कार्यकर्ता इस तरह के षड्यंत्र से डरने वाली नहीं है. आम आदमी पार्टी के आयोजित किसान कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में जिला के सभी प्रखंडों के कार्यकर्ता शामिल हुए थे. पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव को लेकर अभी से तैयारी करने की कार्य योजना पर काम करने के लिए अपील की.
Recent Comments