मुंगेर(MUNGER): बिहार के मुंगेर में गांववालों के हमले का शिकार हुए ASI संतोष कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. शुक्रवार को दो पक्षों के बिच हुई झड़प को ASI संतोष कुमार सुलझाने गए थे. इस दौरान उन पर गांववालों ने ही हमला कर दिया था. जिसमें ASI गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ASI का इलाज मुंगेर के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.
बता दें कि, ITC नंदलालपुर में डायल 112 को शुक्रवार शाम दो पक्षों के बीच मारपीट होने की सूचना मिली थी. सुचना मिलते ही ASI संतोष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वे दोनों पक्षों को समझा कर शांत कर रहे थे की इसी दौरान एक पक्ष ने धारदार हथियार से उनके सिर पर हमला कर दिया. जिसके बाद ASI संतोष कुमार को मुंगेर के ही एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. जहां के डॉक्टर अयूब आलम ने बताया कि, 'जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उस वक्त उनकी हालत बेहद ही गंभीर थी. उनके ब्रेन में 7-8 जगहों पर शार्प इंजरी थी. किसी तेज धारदार हथियार से मारा गया था. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.'
ASI संतोष कुमार भभुआ के रहने वाले थे. वे पिछले एक साल से मुफ्फसिल थाने में तैनात थे. फ़िलहाल वे डायल 112 की टीम में ड्यूटी कर रहे थे. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सदर SDPO अभिषेक आनंद समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.
Recent Comments