पटना(PATNA): राजद के विधायक अवध बिहारी चौधरी का विधानसभा अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है. उन्होंने आज अपना नामांकन पत्र भर दिया है. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए चुनाव 26 अगस्त को होगा. साथ ही राजद के रामचंद्र पूर्वे ने विधानसभा में उप सभापति के लिए नामांकन किया. मौके पर मुख्तमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कई नेता मौजूद थे.
विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की
बता दें कि बुधवार को सीएम आवास पर अवध बिहारी चौधरी को अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया था. इससे पहले 24 अगस्त को राज्य कैबिनेट की विशेष बैठक हुई थी. इसके बाद इस निर्णय को राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा गया था. राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद सदन में विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी थी.
विजय सिन्हा ने दिया था इस्तीफा
बुधवार को महागठबंधन की सरकार बनने के बाद विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था. विशेष सत्र शुरू होने के बाद ही विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैनें हमेशा से ही यह कोशिश की थी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तालमेल बना रहे. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद पर रहते हुए मैंने पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किया. नई सरकार के बनते ही मैं इस्तीफा दे देता लेकिन कुछ विधायकों ने मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जो मुझे ठीक नहीं लगा.
Recent Comments