मोकामा(MOKAMA): मोकामा के हथिदह में 4 महिला एवं 4 पुरुष को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि ये सभी बाबा धाम यात्री बनकर शराब तस्करी में लगे थे. मोकामा में सभी पूर्वा एक्सप्रेस से उतरे और एक भाड़े की गाड़ी में सवार  होकर बेगूसराय जा रहे थे. पुलिस को शराब तस्करी की गुप्त सुचना पहले ही मिल चुकी थी. इस बीच हथिदह के NH 31 पर नाकेबंदी कर उक्त वाहन को रोक कर तलाशी ली गई, तो कई बैग में कपड़ा में लपेटकर शराब रखा मिला. पुलिस ने बताया कि देशी विदेशी मिलाकर कुल 105 बोतल शराब बरामद की गई है. जिसकी धारिता 51 लीटर से अधिक है. गिरफ्तार आरोपियों में पति पत्नी और उसके तीन बेटे शामिल हैं. वहीं 3 अन्य महिलाएं भी हैं. ये सभी बेगूसराय जिले के लोहियानगर के रहने वाले हैं. उल्लेखनीय है कि ट्रेनों से झारखण्ड से भारी मात्रा में शराब की तस्करी होती रही है, जो पुलिस कार्रवाई के बाबजूद बदस्तूर जारी है.