बेतिया (BETTIAH) : पश्चिम चंपारण जिले की बेतिया पुलिस ने साइबर अपराध पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से करीब 3 लाख रुपये नकद बरामद किया है. 

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई 
बेतिया साइबर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी ठगी से हासिल नगद राशि को लेकर फोर-व्हीलर और बाइक से मनुआपुल थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हैं. सूचना मिलते ही एसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस की एक टीम गठित की गई और मनुआपुल थाना पुलिस के सहयोग से चमनिया पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. 

दो गाड़ियों से पकड़े गए सात युवक 
जांच के दौरान दो वाहनों में सवार सात संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. तलाशी लेने पर उनके पास से 3 लाख रुपये नकद बरामद हुआ. गहन पूछताछ में युवकों ने खुलासा किया कि यह पैसा देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले लोगों से की गई साइबर ठगी का है. 

खुला बड़ा नेटवर्क 
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे ठगी से निकाली गई राशि को सीएसपी संचालकों को सौंप देते थे. सीएसपी संचालक अपने केंद्र पर आए ग्राहकों को नकद देते और बदले में उतनी ही रकम ग्राहकों से अपने बैंक खाते में यूपीआई के माध्यम से डलवा लेते थे. इस लेन-देन पर संचालकों को कमीशन भी दिया जाता था. 

सभी आरोपी पश्चिम चंपारण के निवासी 
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सातों साइबर अपराधी पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल सभी से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुँचा जा सके. बेतिया पुलिस की इस कार्रवाई को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है.