जहानाबाद (JEHANABAD) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में एनडीए द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का असर जहानाबाद में भी साफ नजर आया. गुरुवार को अरवल मोड़ पर एनडीए कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया.
बताया जाता है कि भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं और एक अन्य महिला के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गई. भाजपा महिला कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वह महिला लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रही थी और जानबूझकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन को भड़काने की कोशिश कर रही थी.
भावुक होती महिला कार्यकर्ताओं ने कहा, “प्रधानमंत्री जी हमारे लिए पिता समान हैं, वे देश के सम्मान और मां भारती के सपूत हैं. उनके लिए अपमानजनक भाषा बर्दाश्त नहीं की जा सकती और यह केवल मोदी जी का नहीं, बल्कि पूरे देश की अस्मिता का अपमान है.”
वहीं आरोपी महिला ने सभी आरोपों से इनकार किया है. उसने खुद को शिक्षिका बताते हुए कहा कि उसने कभी भी प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं किया. उसका आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता, खासकर महिला कार्यकर्ता, माहौल को जानबूझकर बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं.
स्थिति बिगड़ते देख पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप किया और आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया, जबकि आक्रोशित कार्यकर्ताओं को शांत कराने की कोशिश की गई.
इस घटनाक्रम ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी की माता जी के खिलाफ दी गई विवादित टिप्पणी ने लोगों की भावनाओं को गहराई से आहत किया है और इसका असर अब सड़कों पर टकराव के रूप में दिखने लगा है.
Recent Comments