पटना (PATNA) : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से है, जहां पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस में छात्रों के दो गुटों में झड़प के बाद मारपीट और बमबाजी की घटना हुई है. झड़प में पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई है. टाउन डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि घटना में यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी की दीवार और शीशे को भी नुकसान पहुंचा है.