पटना (PATNA): बिहार की राजधानी पटना के सटे मसौढ़ी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां ट्रक और ऑटो की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गयी है. घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूरा बाजार की है. वहीं टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क के किनारे पानी भरे गड्डे में गिर गई है. मरने वाले पांच लोगों की पहचान कर ली गयी है.
पढ़ें हादसे की वजह
बताया जा रहा है कि ट्रक का एक्सेल टूटने की वजह से वह असंतुलित होकर ऑटो से टकरा गया. जिसकी वजह से ये दर्दनाक हादसा हो गया. मरने वाले सभी व्यक्ति मसौढ़ी थाना क्षेत्र के डोरी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. सभी मजदूरी का काम करते हैं और देर रात मजदूरी कर अपने घर डोरी टेंपो से जा रहे थे. जैसे ही उनका टेंपो पुल के पास पहुंचा था की विपरीत दिशा से आते हुए ट्रक ने उनको अपने चपेट में ले लिया और ट्रक और टेंपो दोनों सड़क किनारे पानी में पलट गई.
Recent Comments