बाढ़(BADH): बाढ़ अनुमंडल के दयाचक मुहल्ले में एक व्यक्ति ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. सुजीत कुमार की शादी 2020 में नीतू कुमारी के साथ हुई थी. उसका कोई संतान नहीं है. सुजीत कुमार भी अपने घर में कमाने वाला इकलौता पुत्र था. शादी के समय वह किसी तरह ट्यूशन पढ़ाकर घर चलाता था. अब उसकी आमदनी 10 हजार हो गई थी. उसकी पत्नी बार-बार उसे दहेज के झूठे केस में फंसा देने की धमकी देती थी. वह अपनी पत्नी को लेकर कई दिनों से परेशान था.उसकी पत्नी बार-बार उससे पैसे की मांग करती थी.

2 दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था युवक

मृतक ने वीडियो में आरोप लगाया है कि पत्नी नीतू, उसके माता पिता और भाई बराबर सुजीत को पैसे के लिए परेशान करते थे. वह 2 साल दिल्ली में भी काम कर लौटा था,लेकिन अपनी पत्नी की आर्थिक जरूरतों को पूरा नहीं करने के कारण उसने बीती रात आत्महत्या कर ली. उसकी पत्नी कई दिनों से अपने मायके गई हुई थी.

पत्नी से विवाद की वजह से ही घर छोड़कर भागा था

पत्नी से विवाद के बाद वह काफी परेशान रह रहा था. वह घर छोड़कर भी भाग गया था.मां के बुलाने पर वह कल रात वापस घर लौटा, लेकिन देर रात उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.